
बाराबंकी. में 2 छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। यहां कॉलेज जा रहीं दो छात्राओं का वैन सवार 3 युवकों ने अपहरण कर लिया। कुछ दूर पर मौजूद ग्रामीणों ने अनजान वाहन में युवकों द्वारा छात्राओं को बैठाते देखा तो दौड़ा कर पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
आपको बता दें कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली तीर्थ के पास किसान इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहीं दो छात्राओं का वैन से आए युवकों ने अपहरण कर लिया।
अपहरण कर आरोपी युवक भाग पाते उससे पहले ही ग्रामीणों ने इन तीनों आरोपियों में से दो को वाहन सहित दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं तीसरा युवक मौका देख वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पूरा मामला समझा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों और वैन को लेकर थाने पहुंची।जानकारी होते ही छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुला कर तैनात किया गया है।पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।