फ़िरोज़ाबाद

Firozabad News: सिरसागंज पुलिस कों मिली सफलता, मिलावटी शराब पकड़ी

फिरोजाबाद: थाना सिरसागंज कों आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टीगत रखते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने हेतु दिशा निर्देशन मे चले जा रहे अभियान मे क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान सिरसागंज वरिष्ठ उप निरीक्षक मोम राज ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब की दुकान ग्राम चन्द पुरा से दुकान के सेल्समैन द्वारा मालिक उसके पुत्र की सहमती से अपमिश्रित कर शराब मे युरीया मिलाकर बिना आर कोड के शराब के ठेके पर शराब को धोकाधड़ी सरकारी रेट पर विक्री करते हुए एक अभियुक्त ओमपाल पुत्र रामबीर सिंह निवासी नगरा मानसिंह पोस्ट सारख थाना सिरसागंज उम्र लगभग 35 वर्षं को गिरफ्तार कर जल्दी भेज दिया उसके पास से अबैध शराब के 1995 रम ब्रांड के 25 किलो यूरिया कई प्रकार के ब्रांड की शराब बरामद की