फिरोजाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, सकुशल एवं निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04-02-2022 को गढी चौराहे के पास जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए एक व्यक्ति ध्रुव पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 06 तमंचा 315 बोर चालू हालत में, एक अधबना तमंचा 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0 30/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है 




