फ़िरोज़ाबाद

पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक से मुठभेड़, दबोचा

शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। विगत चार दिन पूर्व पिस्टल हाथ में लेकर लहराकर दहशत फैलाने के आरोपी युवक ऋषि यादव निवासी गांव माढ़ई को रविवार रात पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल लहराने का वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके कब्जे से अवैध 32 बोर पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

सीओ बल्देव सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विगत चार दिन पूर्व ऋषि ने एक पेट्रोल पंप पर खुलेआम पिस्टल लहराकर दहशत फैलाई थी। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा था। सीओ ने बताया कि रविवार रात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर को सूचना मिली कि ऋषि कांशीराम कॉलोनी के लिए जाने वाले मार्ग पर बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और पिस्टल से फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध पिस्टल सहित आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, 25 आर्म्स एक्ट और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।