दिल्ली : यूपी की झांकी (सूचना विभाग) को गणतन्त्र दिवस 26 जन. की परेड नई दिल्ली के लिए लगातार दूसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार मिला रक्षा मंत्रालय द्वारा आज घोषित परिणामों में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2022 में राज्यों द्वारा झांकी की प्रस्तुति में यूपी को प्रथम पुरस्कार मिला। 2021 में उत्तर प्रदेश पहले और 2020 में दूसरे नंबर पर रहा । राजपथ पर लगातार तीन वर्षों तक गणतंत्र दिवस की सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार। यूपी साथ काम करने वाली पूरी टीम के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन और आभार के लिए बधाई ।



