Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर लखनऊ

PM CHOUPAL : केंद्र की योजनाओं को रोकती थी पिछली सरकार: मोदी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के अंतराल पर ‘जन चौपाल’ को संबोधित करने के साथ प्रदेश की सुदृढ कानून-व्यवस्था को सराहा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिन में गाजियाबाद, हापुड़ मेरठ तथा अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, प्रत्याशी तथा नेताओं से वर्चुअल संवाद किया। इस इस दौरान वह इन सभी में जोश भी भरा। उनके साथ जन चौपाल में सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे। केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों के परिवारों को मिल रही हजारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करवा देंगे।
आपको जो मुफ्त राशन मिल रहा है ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ देंगे। दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है उसे भी ये बंद करवा देंगे। चीनी मिलों की तरह ये ताला ही लगाने वाले हैं। ये मध्यमवर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल स्टेट माफिया को दे देंगे। कहने को कागजी नकली समाजवादी और पूरी तरह परिवारवादी पूरी तरह से तैयार बैठे हैं।