लखनऊ: पुलिस सेवा में 11 वर्ष का कार्यकाल शेष रहने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर राजनीति के मैदान में उतरे राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। भारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय में संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। राजेश्वर सिंह गुरुवार को नामांकन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद राजेश्वर सिंह भगवान का दर्शन करने हनुमान सेतु मंदिर भी पहुंचे। जहां से नामांकन के लिए रवाना हो गए।




