Breaking उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद

Ghaziabad News : मायावती की गाजियाबाद में चुनावी जनसभा आज

मेरठ मंडल की सभी विधानसभा सीटों को साधने के इरादे से बसपा सुप्रीमो मायावती बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। मंडल के सभी उम्मीदवारों ने इसके लिए अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है।
आगरा में जनसभा से आगाज कर मायावती ने अब एनसीआर पर फोकस किया है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में जनसभा आयोजित की जा रही है। मायावती वहां बसपा के कामों को गिनाएंगी। चाहे गौतमबुद्ध नगर को नया जिला बनाने की बात हो या महात्मा गौतमबुद्ध विवि का गठन, इसे जनता के सामने रखा जाएगा।
मायावती की योजना है कि पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच के गठन का मुद्दा जोरशोर से उठाया जाए। कार्यकर्ताओं को संदेश भी भेजा है कि पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट के एक बेंच की पुरानी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। मेरठ मंडल के जिले गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर के लोगों को लगभग 720 किमी, बुलंदशहर के लोगों कोे लगभग 700 और मेरठ के लोगों को करीब 765 किमी की दूरी पारकर इलाहाबाद जाना पड़ता है। यहां के लोगों की उपेक्षा और तिरस्कार क्यों किया जा रहा है।