मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज (सोमवार को) मैनपुरी कीे करहल विधानसभा से अपना नामांकन किया है. अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई से करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना होने के लिए अखिलेश यादव विजय रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. लेकिन इस बीच बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है. वो करहल से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे और अखिलेश यादव को चुनौती देंगे. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद भी हैं.




