Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

LUCKNOW NEWS : BJP सरकार देश को बेतहाशा लूट रही : रणदीप सुरजेवाला

सोमवार को कांग्रेस की ओर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बजट सत्र की चर्चा के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नारा देते हुए कहा, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ.’ वे लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान काफी तल्ख अंदाज में नजर आए.इस बीच रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर दोनों सरकारों को घेरा. उन्होंने बताया कि कपड़ों पर लगी जीएसटी के चलते महंगाई बढ़ी है. किसानों को लेकर उन्होंने एक बड़ी बात कही कि यूरिया के कट्टे से पांच किलोग्राम खाद चोरी कर लिया है. खेती पर उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि किसान जब खेती करता है तो 2014 की तुलना में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने को मजबूर है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि किसानों से टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करके उसी धन को किसानों के खाते में जमा कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2017 में पेगासस स्पाईवेयर को खरीदा. ये सारा कुछ पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुआ. मोदी सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल राहुल गांधी और उनके पांच स्टाफ के खिलाफ किया. उन्होंने आगे कहा कि कई मीडिया हाउस के पत्रकारों की जासूसी की गई. मोदी सरकार ने संसद में झूठ बोला. रणदीप सुरजेवाला आगे कहते हैं, ‘आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने पेगासस के इस्तेमाल के आरोपों को बेबुनियाद बताया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश के लोगों से झूठ बोला. उन्होंने एक आरटीआई के जवाब में पेगासस को खरीदने के आरोपों को खारिज किया था. रक्षा मंत्री ने भी संसद में झूठ बोला था कि हमारी NSO से कोई डीलिंग नहीं हुई है. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भी धोखे में रखा.’रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पेगासस क्या करता है. उन्होंने ये गैरकानूनी ढंग से सेलफोन के मालिक की जानकारी इजाजत के बगैर हैक करता है. यूजर के माइक्रोफोन और कैमरा को कैप्चर कर लेता है. और सारी जानकारी सरकार की एजेंसियों के भेजता है.