उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow News : राजभवन मे 4 से 6 फरवरी तक होगा फल,शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निदेशक,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 आर.के तोमर ने बताया कि गत वर्षो की भांति प्रादेशिक फल,शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2022 का आयोजन पिछले वर्षे की भांति इस साल भी दिनांक 04 से 6 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में किया जाएगा,उन्होने बताया कि प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलो के उद्यान,गृह वाटिकाओ ,कार्यालयों,शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन,ऐतिहासिक स्तर के उद्यानों के 63 वर्गो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का पंजीकरण 27 जनवरी तक किया जा चुका है। प्रतियोगिता की जजिंग 29 और 30 जनवरी को निर्णायक टोलियो द्वारा की जायेगी।