Breaking उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर लखनऊ

MUZAFFARNAGAR NEWS : हम चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं: अखिलेश

मुजफ्फरनगर : अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हुई । यहां अखिलेश यादव ने फिर कहा कि मुझे देरी का कारण नहीं बताया गया। मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी और हम लोग मिलकर हम चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा ने किसानों से कहा कि उनकी आय दोगुनी होगी। फसल समय पर खरीदी जाएगी, उसका भुगतान समय पर होगा। भाजपा आज भी नहीं बता सकती है कि वो तीन कानून क्यों लाए गए थे। वो कानून क्यों वापस ले लिए गए। मैं किसान भाइयों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस तरह के कानून कभी उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे। किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए गठबंधन फार्मर्स कॉर्पस फंड बनेगा अखिलेश से कहा कि मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं। जिसमें मैं अन्न लेकर चलता हूं। लाल टोपी और लाल पोटली में अन्न लेकर चलता हूं। हम दोनों किसानों के बेटे हैं। 2017 में आपने राहुल के साथ गठबंधन किया था तब यूपी के लड़कों का नारा दिया था। जयंत के साथ अपनी जोड़ी को आप क्या नाम देंगे? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि हम दोनों किसानों के बेटे हैं। अखिलेश ने कहा कि इस बार भाजपा का राजनीतिक पलायन होगा। बाबा मुख्यमंत्री कभी अयोध्या कभी मथुरा से टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेजकर उनका पलायन कर दिया। भाजपा के नेता जो पर्चा बांट रहे हैं वो भी कोरोना बांट रहे हैं। सपा ने बहुत सोच समझकर और एक्सपर्ट्स से राय लेकर ही 300 यूनिट बिजली फ्री करने का फैसला लिया है। भाजपा की दो बार सरकार बन गई उसके बाद भी बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया। जब हमने फ्री बिजली देने का वादा किया वैसे ही भाजपा सरकार ने बिजली बिल आधा करने का ऐलान कर दिया। अगर आप बिल आधा कर सकते थे तो साढ़े चार साल वसूली क्यों की। अखिलेश ने वादा किया कि गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा। किसानों को इससे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए फार्मर्स कार्पस फंड बनाने पड़े तो उसे बनाएंगे।
मुजफ्फरनगर से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाएंगे। जिससे यहां के लोगों को लखनऊ पहुंचने में आसानी हो। अमित शाह के कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे पर अखिलेश ने कहा कि जिस विभाग के वो मंत्री हैं उसी के आंकड़े अगर अमित शाह उठाकर देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि कानून व्यवस्था में सबसे खराब कोई प्रदेश है तो वो उत्तर प्रदेश है।