Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोरखपुर चुनावी बिगुल बजते ही जिले में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने डोर टू डोर प्रचार करना किया शुरू

गोरखपुर. चुनाव आयोग ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गोरखपुर जनपद में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने दो टू डू डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी राजनीतिक पार्टियों की जनसभा रैली मोटरसाइकिल जुलूस आदि सभी प्रकार के प्रचार पर रोक लगा दी है लेकिन प्रत्याशी डोर टू डोर या वर्चुअल प्रचार कर सकते हैं शहर विधानसभा क्षेत्र से

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रचार अभियान की आज से शुरुआत कर दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें शहर विधानसभा से अपना प्रत्याशी भी घोषित किया है वह दिल्ली के मॉडल को यूपी में भी लाएंगे और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता है हम जनता की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में आएंगे वर्तमान विधायक पिछले 20 सालों से विधायक हैं मगर बाढ़ में तो शहर नहीं डूबा लेकिन एक सप्ताह की बारिस होने से पूरा शहर जरूर डूब गया।