Breaking गोरखपुर

रामगढ़ताल के नौकायन पर लगी स्मोकिंग पान की लगी दुकान, युवा ले रहे आनंद

गोरखपुर रामगढ़ ताल के नौकायन के पास सैर सपाटा करने आ रहे युवाओं को नाइट्रोजन युक्त स्मोकिंग पान और बिस्कुट का युवा आनंद ले रहे हैं जिसके प्रति युवाओं का आकर्षण देखने को मिल रहा है वह पान खाने के बाद मुंह से दुआ निकालने दिल्ली के बाजारों में चलने के बाद अब गोरखपुर शहर में भी नाइट्रोजन युक्त स्मोकिंग पान का बाजार गर्म है नौकायन पर घूमने आने वाले पर्यटकों को स्मोकिंग पान भा रहा है।