Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

सपा नेता की पूर्व CM अखिलेश यादब को चुनोती अगर टिकट नही मिली तो जान दे दूंगा वीडियो वायरल

डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज
                                                   डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज

कासगंज. विधानसभा पटियाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा नगर के रहने वाले एक सपा नेता मोहम्मद मियां जौहर का पूर्व सीएम अखिलेश यादब को चुनोती भरा एक वीडियो जमकर सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादब से ये कहते नजर आ रहे है कि अगर मुझे पटियाली विधानसभा से से सपा की टिकट नही मिली तो में अपनी जान दे दूंगा बाह नेताजी जबाब नही भला कोई इन्शान टिकट का मिलने पर कैसे जान दे सकता है लेकिन कासगंज जनपद में एक नेता है ऐसे जो टिकट ना मिलने पर जान देने की बात चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है

जब हमने वायरल वीडियो की पुष्टि करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां जौहर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि में अभी बेंगलुरु में हूं और बताया कि ये वीडियो उन्ही का है और बो अखिलेश यादब से टिकट के सिलसिले में मिलने गए थे तब उन्होंने ये कहा था और उन्होंने अपना आवेदन भी विधानसभा पटियाली से विधायक पद की टिकट के लिए किया है।

विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बेसे बेसे पार्टियों के नेता भी टिकट पाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे है और नेताजी टिकट पाने की होड़ में सीधे सीधे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादब को चुनोती दे रहे है कि अखिलेश भैया अगर हमें टिकट न मिली तो हम अपनी जान दे देंगे भला कोई टिकट के ना मिलने के चक्कर मे अपनी जान कैसे दे सकता है। लेकिन मोहम्मद मियां जौहर एक ऐसे ही नेता है जो टिकट ना मिलने पर अपनी जान देने पर भी उतारू हो गए है। वही सपा नेता मोहम्मद मियां जौहर का ये वीडियो कासगंज में जमकर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खिया भी बटोर रहा है।