
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह सिंह ने बताया कि बुधवार को 5 साल तक के 281 और 6 से 12 साल तक के 401 जबकि 13 से 18 साल तक के 354 बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बताया कि पहले दिन की जांच में तीनों कैटेगिरी में एक-एक बच्चे संक्रमित हुए हैं।
कोरोना 39 मरीज मिले
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से कम हो रहा है। बुधवार को 6469 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 39 मरीज मिले। संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से कम होकर 0.60 प्रतिशत रहा। अच्छी बात यह है कि बुधवार को एक भी मौत नहीं हुई।
एक्टिव केस भी एक हजार से कम हैं। बाबतपुर में सीआईएसएफ जवान, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू, फुलवरिया सहित अन्य जगहों पर मरीज मिले है। होम आइसोलेशन में 135 स्वस्थ हुए और 20 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब कुल संक्रमितों की संख्या 81,838 पहुंच गई है। जिसमें से 80,194 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 756 की मौत हो चुकी है। फिलहाल 888 एक्टिव मरीज हैं।



