Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

भैंस चोर गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में लगी गोली गोली लगने से दोनों बदमाश हुए घायल 2 दिन पूर्व गाँव नगला डम्बर में भैंस चोरी के दौरान ग्रामीण को मारी थी गोली टोकने पर बदमाशों ने ग्रामीण युवक को मारी थी गोली

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कासगंज
                                      डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कासगंज

कासगंज. सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस व भैंस चोर बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में 2 भैंस चोर बदमाशों के पेर में गोली जा लगी, जिससे दोनों बादामश घायल हो गए वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जान का उपचार जारी है।

बदमाशों के कब्जे से एक-एक तमंचा 5 खोखा कारतूस व 7 जिंदा कारतूस बरामद थाना सिकंदरपुर वैश्य के चाकरपुर तिराहे के पास हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में दो बदमाशों के लगी गोली घायल।

सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम नगला डम्बर में बीती 16/17 नवंबर की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा महेशचंद्र के घर के बाहर से भैंस चोरी कर ले जा रहे थे, उसी समय वादी का पुत्र जसवीर उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा अवैध तमंचे से जसवीर उपरोक्त को गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिसके संबंध में महेश ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना सिकन्दरपुर वैश्य में मामला दर्ज कराया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए

पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस एवं स्थानीय पुलिस सहित चार टीमों का गठन किया गया था, गठित टीमों द्वारा निरंतर घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश की जा रही थी, इसी के चलते बीती देर रात पुलिस द्वारा सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के चाकरपुर तिराहे के पास आने जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, तभी एक वाहन की सिंगल लाइट जलती हुई

पटियाली की तरफ से आता दिखाई दिया, पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त मोटरसाइकिल सवार द्वारा कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल डालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गई, जिससे पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाशों को पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 02, 05 खोखा कारतूस, एवं 07 जिंदा कारतूस बरामद किए,

एसपी ने बताया कि बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम बबलू उर्फ जुम्मन पुत्र मुंशी निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा एवं दूसरे ने अपना नाम सद्दाम पुत्र नसीर आलम निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज बताया, पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 16/17 नवंबर की रात्रि ग्राम नगला डूंगर की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनके द्वारा नगला डूंगर में सड़क के किनारे भैंस चोरी करते समय एक लड़के द्वारा विरोध किया गया था, जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा उसे गोली मार दी थी,

मेरे साथ घटना में मेरा एक और साथी अजीम निवासी भरगैन थाना पटियाली भी सम्मिलित था, आज भी हम लोग बदांयू की तरफ घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहे थे, अन्य साथी अजीम गाड़ी लेकर गंगा जी के पास खड़ा होना बताया, एसपी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम भेजकर अभियुक्त अजीम की तलाश कराई गई किन्तु वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा, फिलहाल घायल बदमाशों को इलाज हेतु सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया गया है, इस संबंध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।