
गोरखपुर. गुलरिहा थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज चरगांवा के सामने फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पीआरबी 321 को मिली मात्र 3 मिनट में पीआरवी की टीम घायल के पास पहुंची। घायल व्यक्ति के सिर व पैर से खून निकल रहा था उसे तत्काल फर्स्ट एड कर 108 एंबुलेंस की सहायता से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जिससे उसकी जान बचाई जा सकी ।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक कैलाश यादव पुत्र रामवृक्ष निवासी बड़की फुलवरिया थाना गुलरिहा निवासी साइकिल से जा रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पीआरवी के हेड कांस्टेबल तेज नारायण निगम कांस्टेबल यशपाल यादव हेड कांस्टेबल अवधेश मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


