उत्तर प्रदेश एटा

स्वास्थ्य मंत्री की सिफारिश भी नहीं बचा पाई रैवीज इंफैक्शन की चपेट में आये मरीज की जान

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क एटा
                                              डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क एटा

एटा. मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए सीएम से लगाई गुहार स्वास्थ्य मंत्री का आया फोन तो टीम ने मरीज को सीएचसी पर कराया भर्ती कुत्ते के काटने का रेबीज टीका लगवाने के बाद भी मरीज को हुआ रेबीज रात्रि तीन बजे हुई मरीज की  मौत के बाद से ही परिजनों में मचा कोहराम मरीज को एटा मेडिकल कॉलेज से आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर नहीं किया गया भर्ती एटा की तहसील अलीगंज के खेरपुरा गांव का मामला।

एटा की तहसील अलीगंज के गांव खैरपुरा मैं एक अधेड़ व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया परिजनों ने अधेड़ को एंटी रेबीज के तीन रोज लगवाए बावजूद उसके उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों ने मरीज को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया लेकिन चिकित्सकों ने उसको भर्ती नहीं किया मजबूरन मरीज के परिजनों ने सीएम कार्यालय फोन करके लाज की गुहार लगाई उसके बाद विभागीय मंत्री की कॉल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उस गांव जाकर पहुंची और उस अधेड़ को सीएचसी पर भर्ती कराया।

खेरपुरा निवासी राजवीर सिंह पुत्र रामस्वरूप को अक्टूबर में कुत्ते ने काट लिया था। मरीज के भतीजे अमित ने बताया कि सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन की तीन डोज लगा दी गई उसके बाद 11 नंबर को राजवीर सिंह की तबीयत बिगड़ी तो उसे सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया,

जहां से उसको मेडिकल कॉलेज एटा रेफर कर दिया गया और एटा से फिर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसको आगरा में भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। और उसके बाद मरीज को परिजन घर लेकर चले आए, बताया जा रहा है कि मरीज के भतीजे ने सीएम कार्यालय पर फोन कर मामले की जानकारी दी

उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने सीएमओ को फोन किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम खेरपुरा गांव पहुंची जहां से मरीज को लाकर सीएससी अलीगंज में भर्ती कराया गया है  वहीँ जिंदगी और मौत से लड़ते हुए राजवीर सिंह ने रात्रि तीन बजे दम तोड़ दिया।राजवीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।