
सम्भल. यूपी 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व यूपी में कांग्रेसी क्या कर रहे हैं ये उनके विवादित बयानों से समझा जा सकता है, दिग्विजय सिंह राशिद अल्बी और सलमान खुर्शीद को लेकर उठे विवादों के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साध्वी प्रज्ञा को पागल कह दिया है यही नहीं सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया से पहले आचार्य ने साध्वी को जबरन पागल और मानसिक दिवालिया कह कर एक और संभावित विवाद को हवा दे दी।
यूपी के सम्भल के आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि महोत्सव का है जहां पत्रकारों ने सलमान खुर्शीद से साध्वी प्रज्ञा के नमाज और अजान से खलल वाले बयान पर सवाल किया, इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बीच में आ गए बोले कि इसका जबाब मैं दुंगा,
उन्होंने साध्वी को पागल मानसिक दिवालिया कह डाला यही नहीं उन्होंने साध्वी प्रज्ञा का मानसिक इलाज होने का दाबा कर डाला, सलमान खुर्शीद की किताब, सचिन पायलट दिग्विजय सिंह और राशिद अल्बी के बयानों के बाद प्रमोद कृष्णम के ताजा बयान के जहां सियासी मायने हो सकते हैं वहीं ये बयान यूपी के हिंदू संगठनों में विरोध का भूचाल न ला दे इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।



