बदायूं भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है ताजा मामला बदायूँ का है जहाँ बिसौली तहसील के गाँव उरेना के एक किसवर नाम के ब्यक्ति ने आरोप लगाया है की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसके बेटे समेत पांच लोगों के आधार कार्ड लगाकर फर्जी तरीके से निकाह करा दिया है और शादी में मिलने वाली धनराशि को हड़प लिया प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यबाही की मांग की है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जाता है जिसमें की जो लोग शादी करने में सक्षम नहीं होते हैं उन लोगों को सरकार द्वारा नगदी समेत दहेज का दैनिक जरूरी सामान दिया जाता है
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है जहां लगाता भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला बदायूं जिले के बिसौली तहसील का है बिसोली तहसील के गांव उरेना के रहने वाले किसवर नाम के ब्यक्ति आरोप लगाया है
कि उसके बेटे समेत 5 लोगों की फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में निकाह कराया गया और निकाह में मिलने वाले नकदी एवं दहेज को हड़प लिया और उसने बताया कि कि जिस दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था उस दिन उसका बेटा दिल्ली में था लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से उसकी शादी कागजों में करा दी गई जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी किसवर को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजा तथा उप जिलाधिकारी विसौली को भी तहसील पहुंचकर सिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।





