Breaking उत्तर प्रदेश झांसी

महिला ने अपने चचिया ससुर व अन्य पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बबीना थाना क्षेत्र की महिला ने एसएसपी से की शिकायत

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झांसी
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झांसी

 

झांसी में रिश्ते तार-तार होते हुए नजर आए। एक महिला ने अपने चचिया ससुर और एक अन्य पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगा रही है।

बताते चले कि झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में रहने वाली एक महिला अपने पति व छोटे बच्चे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला का आरोप है कि 17 सितम्बर को उसकी सास की तबियत खराब हो गई थी। उसका पति इलाज के लिए उसकी सास को बीएचईल ले गया।

वह घर में अकेली थी। तभी उसका चचिया ससुर और एक अन्य व्यक्ति उसके घर आ गए।
जहां दोनों ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकाते हुए भाग गए।
इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची तो थाने में शिकायत पर कार्यवाही न करते हुए उसे यह कहते हुए चलता कर दिया कि यह मामला घर का है.

घर में ही सुलझा लो। आरोपियों पर कार्यवाही न होने से उनके हौंसले बुलंद है। वह उन्हें धमका रहे है वह थाने के चक्कर लगा-लगाकर थक गई तब कहीं जाकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।