लखनऊ : शासन के विभिन्न विभागों में बृहस्पतिवार को अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए गए। 30 जून को तबादला नीति की मियाद खत्म होने के मद्देनजर विभागों में देर रात तक स्थानांतरण आदेश जारी किए जाने का सिलसिला चलता रहा। कई विभागों में तो सुबह से ही तबादलों को लेकर मंथन का दौर चल रहा था, लेकिन रात तक तबादला सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। तमाम दफ्तर देर रात तक खुले रहे और 30 जून की तारीख में आदेश जारी करने की कवायद चल रही थी।
जिन विभागों में बंपर तबादले किए गए हैं उनमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राजस्व, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, श्रम, खाद्य एवं रसद, परिवहन, लोक निर्माण, आवास, नगर विकास, होमगार्ड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा आदि प्रमुख हैं। कई विभागों में तबादला आदेश बाकायदा जारी कर दिए गए हैं जबकि कई विभागों में इसे गोपनीय रखा गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में बीती रात बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। लगभग 95 अधिकारी इधर, उधर हुए हैं। कई जिलों के डीआईओएस बदल गए हैं। अयोध्या के डीआईओएस राकेश पांडेय अब लखनऊ के नए डीआईओएस होंगे, जबकि लखनऊ में तैनात अमरकांत को लखीमपुर खीरी का डीआईओएस बनाया गया है।
