
लखनऊ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल के नंदघर का सम्मान किया। राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदेश के समग्र विकास और समुदायों के सशक्तिकरण में नंदघर के योगदान को सराहना और मान्यता दी गई।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि मैंने काशी में वेदांता के नंदघर का काम देखा है। इस समय उत्तर प्रदेश में 500 नंदघर हैं जो सेवाओं के एकीकृत सेट के जरिए महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। नंदघर की सीईओ रितु झिंगन ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान और प्रोत्साहन बहुत गर्व की बात है। हमारी 2022 तक यूपी में 875 नंदघरों की स्थापना करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बाल कुपोषण खत्म करना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना तथा कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। नंदघर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए समावेशी विकास के माध्यम से परिवर्तन का प्रेरक बनने और विकास को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ प्रतिबद्ध है।
देश के आंगनबाड़ी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से एक मॉडल परियोजना नंदघर, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और कौशल विकास के मामले में समुदाय के सदस्यों को असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है ।