Breaking उत्तर प्रदेश

UP ELECTION : पश्चिमी यूपी में दिग्गजों ने डाला डेरा

जाटलैंड का चुनावी घमासान कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली व लखनऊ के दिग्गज नेताओं ने इस क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। प्रचार के मोर्चे पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के मुकाबले बसपा और कांग्रेस पीछे नजर आ रही हैं। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।किसान आंदोलन की वजह से जाटों में पैदा हुई नाराजगी के मद्देनजर भाजपा नेता अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।