Breaking उत्तर प्रदेश रामपुर

रास्ते में गैर मर्द से बात करने पर युवती ओर युवक को ससुरालियों ने पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सज़ा भरी पंचायत के बीच पीटा, वीडियो वायरल पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज ।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क रामपुर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क रामपुर

युवती के ससुरालवाले करीब 14 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन दोनों को घेर लिया। दोनों की मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती को एक पेड़ से बांधकर मारना शुरू कर दिया।इस तालिबानी सज़ा देने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में दवाई लेकर घर लौट रही एक युवती रास्ते में एक बाइक सवार गैर मर्द से बात करने लगी युवती के ससुरालवालों ने दोनों को बात करते हुए देख लिया। ससुरालियों ने दोनों को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान बाइक सवार किसी तरह छूट कर भाग गया। बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने युवती को एक पेड़ से बांधकर पीटा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वारदात चौकी ईसानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की है जहा सीमांत प्रदेश उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना रुद्रपुर के ग्राम लांबा खेड़ा निवासी कौशर अली पुत्र नन्हे ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हामिदाबाद में कुछ जमीन ठेके पर ले रखी है, जिसकी वजह से उसका ग्राम हमिदाबाद में आना जाना लगा रहता है।
उसने रिपोर्ट में बताया है कि 17 सितंबर की शाम करीब सात बजे वह बिलासपुर से बाइक द्वारा दवाई देकर अपने घर को हामिदाबाद होते हुए जा रहा था। रास्ते में उसे एक गांव निवासी एक परिचित युवती मिल गई। वह बाइक रोक कर उससे बात करने लगा। इस दौरान रास्ते में खड़े होकर उसे बात करते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया और मामले की सूचना युवती के ससुरालवालों को दे दी।

युवती के ससुरालवाले करीब 14 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन दोनों को घेर लिया। दोनों की मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती को एक पेड़ से बांधकर मारना शुरू कर दिया। इस बीच में मौका पाकर बाइक सवार अपने घर भाग गया।
रिपोर्ट में उसने कहा कि ग्राम निवासी पांच नामजद व 14 अन्य लोगों ने युवती को पेड़ से बांध कर जमकर

मारा और उसे जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं आया था। पुलिस ने देर शाम कौशर अली की तरफ से पांच लोगों को नामजद करते हुए 19 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

वहीँ इस मामले में अडिशनल एसपी ने मीडिया को बयांन जारी कर बताया मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और नामजद अज्ञात आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।