Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता और मिलते समर्थन से बौखला गए हैं DCM बृजेश पाठक : Congress

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ): भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को पूरे देश के युवाओं महिलाओं किसानों और सभी वर्गों का जिस तरह समर्थन मिल रहा है उससे भाजपा में खलबली मच गई है और बीजेपी नेता बौखला कर कुछ भी बयान दे रहे हैं । यह भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है जो ओमप्रकाश राजभर, जिन्होंने बीजेपी और उनके नेताओं कोई गाली नही बख्शी, आज फड़फड़ाती भाजपा इतने बड़े जनता के दिए समर्थन के बावजूद उन्हीं ओमप्रकाश राजभर से गलबहींयां कर रही है,जनमानस जान चुका है बीजेपी सत्ता में रहकर भी आम आदमी के लोककल्याण के लिए काम नहीं कर पाई, न रोजगार दे पाए, न मँहगाई रोक पाए न भ्रष्टाचार इसलिए आज बौखला कर उलूल जुलूल बयान दिए जा रहे इससे कुछ होने वाला नही,