Breaking उत्तर प्रदेश कानपुर

छुट्टी लेकर हुए ‘लापता’, होटल में महिला कांस्टेबल के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए सीओ, सस्पेंड

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कानपुर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कानपुर

कानपुर. UP DGP suspended CO and woman Constable found in hotel of kanpur. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के समय अपने पैतृक गांव देवरिया जाने के लिए अवकाश लेकर निकले उन्नाव जिले के बीघापुर सीओ कृपाशंकर कनौजिया और महिला सिपाही को डीजीपी (DGP) मुकुल गोयल की संस्तुति पर गृह विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया है। वह कानपुर के एक होटल में महिला कांस्टेबल के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच एएसपी शशि शेखर सिंह करेंगे।

 

पत्नी के फोन ने खोली पोल

सीओ उन्नाव एक ग्रामीण सर्किल में तैनात हैं और मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के निवासी हैं। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया। करीब चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के माल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां कमरा बुक करके ठहर गए। उनके साथ उन्नाव के बीघापुर सर्किल के एक थाने में तैनात महिला सिपाही भी कमरे में ठहर गई। सीओ की पत्नी ने रात में फोन मिलाया तो सभी नंबर बंद मिले। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह अवकाश लेकर घर के लिए निकले हैं। फोन बंद मिलने व हत्या की आशंका जताते हुए रात में उन्होंने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी। एसपी ने आनन-फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल के बाद बंद मिला। रात 12 बजे उन्नाव पुलिस ने उस होटल पहुंचकर पूछताछ की तो सीओ के यहां किसी महिला के साथ होने का पता लगा।

मेडिकल लीव लेकर मांगा अवकाश

पुलिस ने सीओ से पूछताछ की और मामले में ज्यादा हस्तक्षेप न करते हुए वहां से लौट गई। इसके बाद भी सीओ ने महिला सिपाही के साथ होटल के कमरे में रात बिताई और सुबह निकल गए। एसपी आनंद कुलकर्णी को मेडिकल लीव का हवाला देते हुए सीओ अवकाश पर चले गए। मामले ने तूल पकड़ी तो दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई। एसपी ने कहा कि मामले में शामिल होने के कारण महिला कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीटीवी फुटेज ले गई उन्नाव पुलिस

उन्नाव पुलिस ने सीओ और महिला सिपाही से पूछताछ की। दोनों बालिग हैं। उन्होंने होटल बुक कराते समय पहचान पत्र दिए थे और सीओ अवकाश पर थे, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पूछताछ व कुशलक्षेम लेकर लौट गई। हालांकि, सुबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई है। होटल में प्रवेश करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में शाम चार बजे कैद हुए थे।

आशिक मिजाज हैं सीओ

उन्नाव सीओ की आशिकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले वह गोंडा में तैनात थे। वहां पर भी उनकी आशिक मिजाजी जारी रहती थी। सीओ गोंडा से तबादला होकर यहां आए थे। वे बिहार थाने में तैनात महिला दरोगा को भी फोन व इंटरनेट मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजते थे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसकी विभागीय फाइल खोल दी। दारोगा ने आला अधिकारी को जानकारी देकर अपना ट्रांसफर करवा लिया था। आरोप है कि वे अपनी अधीनस्थ महिला पुलिस कर्मियों से अश्लील बातें भी करते हैं।