Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

Gorakhpur : जनता दर्शन में सीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं,अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिए निर्देश

अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लगभग 200 लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओ के त्वरित निस्तारण के मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए इस दौरान कई लोग जमीन सम्बंधित मामला लेकर लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी माफिया अगर गरीबों की जमीन पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्यवाही की जाए।कुछ लोग सीएम के पास इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे।जिसपर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में जो भी खर्चा है।उसका एस्टीमेट बनाकर भेजिए,सरकार सबकी मदद करेगी।