Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Block Pramukh इटावा में पहुंचे 80 से ज्यादा सपा के बीडीसी सदस्य, सिद्धार्थनगर में वोटिंग से पहले मारपीट

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क उत्तर प्रदेश
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर घमासान जारी है। आज 11 बजे से उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

सहारनपुर में ड्रोन से हो रही निगरानी

सहारनपुर में आज नकुड़, सरसावा, देवबंद, साढ़ौली कदीम, नागल और रामपुर मनिहारान ब्लाक प्रमुख पदों के लिए मतदान हो रहा है। इन सभी ब्लाक कार्यालय पर सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

हमीरपुर के सुमेरपुर ब्लाक में सपा प्रत्याशी जयनारायण यादव की गाड़ी में भाजपा समर्थकों ने की तोड़फोड़, सपा प्रत्याशी के भाई के साथ मारपीट की।

मऊ छह ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी। दोहरीघाट ब्लॉक में मतदाताओं की लंबी कतार। दोहरीघाट में कस्बे को पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया है। किसी भी आम आदमी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। बताते चलें कि बीती रात भाजपा के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी बंदना राय के देवर पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं बड़ा ब्लॉक पर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है।

सिद्धार्थनगर: मतदान से पहले बीडीसी को पीटा

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक में शनिवार को सुबह 10.30 बजे एक क्षेत्र में पंचायत सदस्य की पिटाई कर दी है। इस कारण मतदान से पहले ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ब्लॉक की ओर जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी। ब्लॉक परिसर में बीडीसी सदस्य की कुछ लोगों ने अचानक पिटाई कर दी, उसके बाद पुलिस फोर्स ने यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। भीड़ को हटाकर मामला शांत कराया गया। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेनू मिश्रा और निर्दल प्रत्याशी प्रियंका सिंह मैदान में हैं। निर्दल प्रत्याशी प्रियंका सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय यादव की बेवजह पिटाई कर दी। दहशत का माहौल पैदा कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार बेरोक-टोक मतदान केंद्र के अंदर पहुंच रहे हैं।

कासगंज
कासगंज में सोरों ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान सहावर और सोरों ब्लॉक से एक-एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद पांच विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया।

सोनभद्र और मैनपुरी में चुनाव शुरू

सोनभद्र के पांच ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। कोन, करमा, घोरावल, नगवां और चोपन ब्लॉक में पड़ वोट पड़ रहे हैं। घोरावल में भाजपा और निर्दलीय अन्य ब्लॉकों में सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला है।

मैनपुरी विकास खंड कार्यालय जागीर पर थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए ब्लॉक जागीर की 10 किलोमीटर तक की सीमाओं को सील किया गया। थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया ब्लॉक जागीर की आने-जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। मीडियाकर्मियों को विकास खंड कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर लगे बैरियर पर रोका गया है।

इटावा में एक साथ 80 से अधिक संख्या में सपा के बीडीसी सदस्य मतदान के लिए पहुंचे हैं।

सीओ सुरेंद्र और एसडीएम ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
औरैया के सहार ब्लॉक में सीओ सुरेंद्र नाथ व एसडीएम राशिद अली ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एटा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस बल को सीओ राजकुमार ने ब्रीफ किया। तीन ब्लॉक अलीगंज, जैथरा और सकीट में मतदान है।

चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बलरामपुर के हरैया सतघरवा ब्लॉक में मतदान कराने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रायबरेली में डलमऊ ब्लॉक में मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गेट पर एसडीएम और सीओ बैठे हैं। ऊंचाहार ब्लॉक में अंदर जाने वाले वाहन चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीतापुर में ड्रोन से नजर

सीतापुर में महमूदाबाद में सात द्वार पार कर मतदान केंद्र तक पहुंच पाएंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ड्रोन से निगहबानी हो रही है। सीतापुर के कसमंडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के होने जा रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। शनिवार को मतदान से पूर्व कसमंडा ब्लॉक पहुंचकर एसपी आरपी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया और मातहतों को हर गतिविधि पर नजर रखते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।

 

 

मथुरा में नौहझील पर पुलिसबल तैनात

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मथुरा में नौहझील पर पुलिसबल तैनात किया गया है। कुछ देर बाद मतदान शुरू होगा। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मथुरा में भाजपा का मुकाबला, रालोद और बसपा से होगा।

चित्रकूट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

चित्रकूट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन जगह-जगह बैरीकेटिंग कर शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने की कवायद में जुटा है। जनपद के पांच ब्लॉकों में से दो ब्लॉकों में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं मानिकपुर व कर्वी में सपा-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। पहाड़ी ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला है। तीनों ब्लॉकों में भाजपा के दिग्गज नेताओं व सपा के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

325 से अधिक जगह जीत के लिए मशक्कत शुरू

भाजपा ने शनिवार को 476 क्षेत्र पंचायतों में होने वाले चुनाव में से करीब 325 से अधिक जगह जीत के लिए मशक्कत शुरू की है। सरकार के मंत्री, पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां-जहां चुनाव होना है वहां पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने प्रतिद्वंद्वी खेमे के क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संपर्क कर उनका समर्थन जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया।

334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

825 क्षेत्र पंचायत में हो रहे चुनाव में से भाजपा ने करीब 795 क्षेत्र पंचायतों में अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं करीब 30 क्षेत्र पंचायतों में उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के सांसद-विधायक या जिलाध्यक्ष-विधायक के बीच विवाद होने के कारण वहां पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 795 क्षेत्र पंचायतों में से 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

भाजपा के 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने भारी बढ़त बना ली है। भाजपा के 334 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। पार्टी ने शनिवार को होने वाले चुनाव में प्रदेश की 825 में से 650 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष निर्वाचित कराने की तैयारी की है।

मतदान के बाद मतगणना कर घोषित किया जाएगा परिणाम

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: इटावा में पहुंचे 80 से ज्यादा सपा के बीडीसी सदस्य, सिद्धार्थनगर में वोटिंग से पहले मारपीट

उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान होगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 68 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए। शुक्रवार तक 289 क्षेत्र पंचायतों में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था। नामांकन वापसी के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक कुल 187 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया।