
कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सैबसू मोड़ के पास अटक नदी बारिश के दौरान एक रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। हादसे में यात्री बाल बाल बच गए।
कानपुर के बिल्हौर में गुरुवार शाम सात बजे कानपुर से कन्नौज सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस तेज बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर क्षेत्र के रसूलपुुर गांव के समीप अटक नदी में जा गिरी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना देख दौड़े ग्रामीणों ने बारिश के दौरान ही सीढ़ी लगाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर डिपो की एक रोडवेज बस गुरुवार को करीब पचास यात्रियों को लेकर कन्नौज जा रही थी।
क्षेत्र के रसूलपुर-मोहनपुरवा गांव के समीप जीटी रोड पर तेज बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पुल की लोहे की रेलिंग तोड़कर अटक नदी में जा गिरी। हादसा होते देखकर ग्रामीण दौड़े और सीढ़ी लगाकर बारी-बारी से एक-एक यात्री को सुरक्षित बार निकाला।
इसी बीच हादसे की सूचना पाकर एसडीएम आकांक्षा गौतम भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक लगभग सभी रोडवेज बस के यात्रियों को सकुशल बस से निकाल लिया गया था। बताते हैं कि मोड़ होने और बारिश के कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। लेकिन मौके पर रोडवेज बस के चालक-परिचालक नहीं मिले।



