Breaking उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसीः सड़कों पर जलभराव से बचने के लिए नगर निगम ने हटाए मैनहोल के ढक्कन, जरा संभल कर चलिए ।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क वाराणसी
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क वाराणसी

वाराणसीः जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि  जहां-जहां ढक्कन टूटने या क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें हैं। वहां उन्हें लगाने का निर्देश दिया गया है। कुछ जगहों पर नालों की सफाई के लिए ढक्कन हटाए गए हैं। काम पूरा होने के बाद उसे सही करा दिया जाएगा।

वाराणसी नगर निगम ने इस साल समय से नालों की सफाई नहीं कराई जबकि बारिश पहले ही शुरू हो गई। ऐसे में जलभराव होने पर पानी निकालने के लिए नालों और मैनहोल के ढक्कन हटा दिए गए। जो अब जानलेवा बन गए हैं। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। वहीं, शहर के कई इलाकों में मैनहोल के ढक्कन क्षतिग्रस्त हैं। बादशाह बाग कॉलोनी के पास दो जगहों पर यही हाल है। एक ढक्कन के ऊपर बोर्ड लगाकर रखा गया है ताकि उसमें कोई गिरकर हादसे का शिकार न हो।

सिगरा स्टेडियम के सामने नालों के ऊपर लगा ढक्कन हटा दिया गया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। वहीं, दुकानों के सामने खुले नालों की वजह से दुकानदारी प्रभावित हो रही है। बदबू और गंदगी की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे। कुछ जगहों पर मैनहोल का ढक्कन पूरी तरह टूट चुका है। डिवाइडर रोड तक 2.5 किमी सड़क पर एक दर्जन से ज्यादा मैनहोल हैं, लेकिन इन पर ढक्कन लगाने में लापरवाही बरती गई।

ऐसे में कई जगह पर ढक्कन सड़क से एक से डेढ़ फीट ऊपर नजर आ रहे हैं तो कई जगहों पर सड़क में धंसे पड़े हैं।  जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि  जहां-जहां ढक्कन टूटने या क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें हैं। वहां उन्हें लगाने का निर्देश दिया गया है। कुछ जगहों पर नालों की सफाई के लिए ढक्कन हटाए गए हैं। काम पूरा होने के बाद उसे सही करा दिया जाएगा।