Breaking उन्नाव

Unnao : घरेलू कलह से परेशान युवक ने खाया ज़हरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष को ठहराया ज़िम्मेदार

उन्नाव (रामशंकर वर्मा ,संवाददाता ): ख़बर उन्नाव से है जहां शहर के हिरन नगर मोहल्ला निवासी शाह मोहम्मद (42) पुत्र सलीम अहमद की ज़हरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने मृतक की पत्नी नाजमा खातून व उसके पिता मकबूल खान के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दे की शाह मोहम्मद की शादी करीब 10 साल पहले लखनऊ निवासी नाजमा खातून से हुई थी। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। परिजनों के अनुसार, बीते ढाई साल से नाजमा अपने मायके में रह रही थी और लगातार मानसिक रूप से शाह मोहम्मद को प्रताड़ित कर रही थी। इसी तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक की उन्नाव हाईवे पर ऑटो पार्ट्स की दुकान थी। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान भी था। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा “मोहम्मद उर्फ शानू नाजमा खातून और मकबूल खान की वजह से खुदकुशी कर रहे हैं। इन दोनों बाप-बेटी ने इतना प्रताड़ित किया है कि हम वक्त से पहले जान दे रहे हैं। नाजमा ने अपनी शिकायत में सारी बातें झूठ लिखी हैं। हमारा कोई ट्रांसपोर्ट का पापर्री (प्रॉपरटी) या इल्लीगल काम नहीं है। हम एक बेरोजगार आदमी हैं। मरता हुआ इंसान कभी झूठ नहीं बोलता। मेरी मां और भाइयों समीर अहमद और जाहिर अहमद को झूठा फंसाया जा रहा है।”