
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क फ़िरोज़ाबाद
फ़िरोज़ाबाद. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली से लाने के लिए टूंडला हेडक्वार्टर के गार्ड एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हुए। राष्ट्रपति की महाराजा स्पेशल ट्रेन को दिल्ली से कानपुर ले जाने के लिए टूंडला हेडक्वार्टर के दो गार्ड संजय जैन और अक्षय दीप चौहान का चयन किया गया है।
राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन को लाने के लिए एक दिन पहले ही गार्डों को दिल्ली बुला लिया है। ड्यूटी के दौरान किन-किन बातों का खास ख्याल रखना है। इसके लिए उनको ट्रेंड किया जाएगा। गुरुवार को टूंडला हेडक्वार्टर के गार्ड अक्षय दीप चौहान और संजय जैन दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए।
एक हजार से अधिक जवान होंगे तैनात
टूंडला और फिरोजाबाद स्टेशन से गुजरने वाली प्रेसिडेंशियल ट्रेन की निगरानी के लिए रेलवे ट्रैक पर एक हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका गुरुवार को ही तैयार कर लिया।


