
आगरा.मामला थाना मलपुरा क्षेत्र में रोहता जखौदा नहर बाईपास का है। यहां सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों की लाश मिली है। में सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। मामला थाना मलपुरा क्षेत्र में रोहता जखौदा नहर बाईपास का है। यहां सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों की लाश मिली हैं, लाश के निकट ही उनकी स्कूटी मिली है। लोग मौत के कारण के अलग अलग कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलने की बात कह रही है।
बताया गया है कि थाना मलपुरा के नगला रेवती निवासी कमल किशोर पुत्र मोहन सिंह (30) और उनका रिश्ते का मामा सेठी पुत्र इंद्रजीत (35) घर से स्कूटी संख्या Up 80 FM 4563 से एक शादी समारोह में जाने के लिए रात करीब साढ़े नौ बजे निकले थे। शुक्रवार सुबह उनके शव रोहता जखौदा नहर बाईपास रोड पर जखौदा गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे में पड़े मिले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
करंट से मृत्यु के कयास?
बताया गया है कि जिस जगह दोनों शव मिले हैं वहां खेत पर तार लगे हुए हैं। स्थानीय लोग कयास लगा रहे हैं कि उन तारों में करंट होने के चलते इनकी हादसे के दौरान मौत हुई है और कुछ यह कयास लगा रहे हैं कि अनियंत्रित होकर स्कूटी पुल से नीचे गिर गयी है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।




