
गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के बाघागाड़ा के पास नदी में 55 वर्षीय भानमती का गुरुवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। भानमती बुधवार को सब्जी बेचने के लिए घर से निकली थी। भानमती की हत्या की गई है या फिर खुदकुशी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि शरीर पर गंभीर चोट के निशान ना होने की वजह से मामला खुदकुशी का ही लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जीतपुर निवासी भानमती पत्नी मुन्नर निषाद सब्जी बेचने का काम करती थी। रोज की तरह वह बुधवार को घर से सब्जी लेकर बेचने निकली थी, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग परेशान हो गए और उसकी तलाश करने लगे। पूरी रात उसका कुछ पता नहीं चला।
सुबह बाघागाढ़ा राप्ती नदी में आसपास के लोगों ने महिला का शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला की हत्या उसका शव नदी में फेंका गया होगा। पर इसकी वजह वह भी नहीं बता पा रहे हैं।
पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि महिला के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


