सीतापुर (अजय सिंह ,संवाददाता ): पन्द्रह दिनों के अन्तराल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही विद्यालय की तीन अलग-अलग छात्राओं ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सभी मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस विषय को लेकर जब स्थानीय समाचार पत्रों द्वारा खबर प्रकाशित की गई तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया इसकी आला अधिकारियों को भी सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे।आपको बता दें कि कमलापुर थाना क्षेत्र के आर बी एस बी इंटर कॉलेज में बीती बारह दिसंबर से अठारह दिसंबर के बीच में कक्षा 12 की दो तथा कक्षा 11 की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया परिजनों ने पुलिस को बिना बताए शव का अन्तिम संस्कार कर दिया किन्तु जब इसकी खबर समाचार पत्रों में लगी तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। हैरत की बात यह है कि तीनों छात्राएं एक ही विद्यालय की पढ़ने वाली थी एक छात्रा ने कीटनाशक दवा पीकर दूसरी छात्रा ने नदी में छलांग लगाकर तथा तीसरी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मौतों का सिलसिला यहीं नहीं थमा तीन मौतों की जानकारी पुलिस कर ही रही थी कि एक अन्य छात्रा ने भी विद्यालय परिसर में ही अपने हाथ की नस काट कर जीवन लीला समाप्त करनी चाही विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी।आनन फानन में घायल छात्रा का इलाज करवा कर उसे उसके घर भेज दिया गया।पूरे क्षेत्र में विद्यालय को लेकर तरह-तरह की बातें भी उठनी शुरू हो गई जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव सीतापुर क्राइम ब्रांच टीम समेत सभी संयुक्त टीमों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की दो दिन चली पड़ताल के बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आई। अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह संयुक्त जांच के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि तीन छात्राओं की सिलसिलेवार मौत और एक अन्य छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश करना यह सारी घटनाएं अलग-अलग घटनाक्रम से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पहले छात्रा की शादी कहीं और से होने वाली थी किन्तु वह किसी और से प्यार करती थी जब छात्रा की शादी तय हो गई किन्तु छात्रा ने वहां शादी करने से मना कर दिया जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने उसी लड़के से शादी करने की बात शुरू की जिस पर प्रेमी के परिजनों ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की। जिसको लेकर शादी टूट गई और छात्रा की मां ने छात्रा को डाटा। जिससे वह आहत हो गई और उसने कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस के क्रम में पुलिस ने आरोपी मृतका के मंगेतर अंकित पासवान तथा उसकी तथा कथित सास कमला को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ दहेज तथा आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इसी के क्रम में पुलिस ने बताया कि दूसरी छात्रा कमलापुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी राहुल यादव से प्रेम करती थी। जिसको लेकर लगातार आरोपी प्रेमी उसको प्रताड़ित कर रहा था और नाबालिग से विवाह करने का दबाव बना रहा था जिस से आहत होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 354 तथा पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है एवं उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तीसरी छात्रा गांव से विद्यालय साइकिल से आती थी वह गांव के ही एक नाबालिक बच्चे से बातचीत करती थी इसके बारे में उसके चचेरे भाई को पता चला तो उसने दोनों को डांट कर भगा दिया जिससे आहत होकर छात्रा ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली।इसी के क्रम में चौथी छात्रा भी इसी विद्यालय में पढ़ती थी और वह बीते दिनों एएमसी सेंटर में नौ दिन के कैंप में लखनऊ गई हुई थी लखनऊ में कैंप के दौरान वह बीमार हो गई थी जिससे उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु जब वह वापस आई और अपने कॉलेज रोजाना की भांति जाने लगी तभी कॉलेज के कुछ छात्र छात्राओं द्वारा उस पर अश्लील कमेंट किए गए जिस से आहत होकर उसने विद्यालय परिसर में ही हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के बाद उसे उसके घर भेज दिया गया इस प्रकरण पर जब विद्यालय के प्रधानाचार्य साकिब जमाल अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं द्वारा आत्महत्या करना शोक जनक है। छात्राओं के आत्महत्या करने से विद्यालय का कोई लेना देना नहीं है विद्यालय में किसी प्रकार की कोई घटना कार्य नहीं हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि आजकल के विद्यार्थी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं जिससे उन्हें नकारात्मकता मिलती है छोटी-छोटी बातों को बहुत गंभीरता से ले लेते हैं और ऐसे कदम उठा लेते हैं।





