
सम्भल में अस्थाई जेल से कैदी के भागने का मामला प्रकाश में आया है कैदी के जेल से भागने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली इस मामले में कैदी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है।
वीओ- आपको बता दें कि यूपी के जनपद सम्भल थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में राजकीय इंटर कालेज में अस्थाई जेल संचालित है यहां थाना हयातनगर पुलिस ने गांव चंदायन निवासी शाने आलम को बीते दिन चाकू सहित गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजा था आज सुबह किसी समय तड़के में उक्त कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया कैदी के जेल से भागने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी और एएसपी आलोक कुमार जायसवाल सहित अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कैदी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है वहीं जैल प्रशासन की ओर एक फरार कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उन्होंने कैदी के जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है ।


