
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टेस्ट के आखिरी दिन भारत की सारी उम्मीदें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी। खराब रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल समय से पहले समाप्त हुआ, जिससे इंग्लिश कप्तान जो रूट बिलकुल भी खुश नजर नहीं आए। दिन का खेल खत्म घोषित होने पर रूट अपना आपा खो बैठे और पंत के साथ बहस करते हुए दिखाई दिए, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। फैन्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब रोशनी में बल्लेबाजी करने पर पंत से खुश नजर नहीं आए थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम से पंत को अंपायर से यह बात बोलने को कहा था।

Average road rage scenes in Delhi with Rishabh Pant being a "jaat boy" here. pic.twitter.com/9qFa9BiEkD
— V (@imvrb__09) August 15, 2021
Pant and Root discussing US withdrawal from Afghanistan pic.twitter.com/qsW1Sesr8K
— Expert on Everything Joshi (@SamyukthaJoshi) August 15, 2021
Root: bro… London city is the best in the world.
Pant: ah chal.. chal.., Dilli banegi London. pic.twitter.com/YLNlEYslCt— ಪ್ರಕಾಶ್ (@Royalprakash) August 15, 2021
वायरल हो रही फोटो में जो रूट के चेहरे पर खेल जल्दी खत्म होने की नाराजगी साफतौर पर दिखाई दे रही है और वह गुस्से में पत के साथ कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। पंत भी इंग्लिश कप्तान को जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की लीड 154 रनों की हो चुकी है। टेस्ट के पांचवें दिन भारत की कोशिश अपनी लीड को 200 के पार पहुंचाने की होगी। वहीं, इंग्लैंड भारतीय पारी को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी। पंत के साथ इस समय क्रीज पर ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Root – what pant Kannu therilaya?
Rishabh Pant – aama Anderson#ENGvsIND #RishabhPant #c2c pic.twitter.com/032FTVEgja
— Vinith (@Vinith_ofl) August 15, 2021
पहली पारी में शतक ठोकने वाले केएल राहुल दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 5 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की पर वह इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। राहुल और रोहित दोनों को ही मार्क वुड ने पवेलियन भेजा। कप्तान विराट कोहली (20) को सैम करन ने चलता किया। चेतेश्वर पुजारा (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। हालांकि, आखिरी सेशन में मोईन अली ने पहले रहाणे और फिर रविंद्र जडेजा (3) को 8 रनों के अंदर पवेलियन भेजकर इंग्लिश टीम की मैच में वापसी कराई।