
लखनऊ. कृषि कानून बिल के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के बीच किसानों को समर्थन देने जा रहे सपा विधायक को पुलिस ने समर्थकों के साथ घर में नजरबंद कर दिया इस दौरान सपाइयों ने हाथ में काले झंडे लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए हालांकि बाद में सपा विधायक ने एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में करीब छः माह से किसानों का देशव्यापी आंदोलन चल रहा है जिसके विरोध में आज संभल जिले की संभल विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद अपने समर्थकों के साथ किसानों के आंदोलन को समर्थन देने जा रहे थे इसी बीच भारी पुलिस बल ने उनको समर्थकों के साथ घर पर नजरबंद कर दिया इस दौरान पुलिस प्रशासन को कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा हाथ में काले झंडे लेकर जमकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए हालांकि बाद में सपा विधायक ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संभल को सौंपा।


