यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दावा किया है कि यूपी में इस बार कमल खिलेगा निकाय चुनाव के बाद शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा शिक्षा मंत्री ने वोट डालने के बाद यह बात कही है।
उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी स्थित अपने गृह नगर के बूथ नंबर 32 पर वोट डाला इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे यूपी में इस बार निकाय चुनाव में कमल खिलेगा राज्य मंत्री ने कहा कि संभल जिले का पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करा रहा है गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है विपक्ष जिस तरह से सरकार पर आरोप लगा रहा है वह आरोप निराधार हैं विपक्ष के पास कोई मुद्दा नीति सिद्धांत नहीं है शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद सभी शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा तो वहीं उन्होंने कहा कि जनता से किए गए सभी वादों को भी पूरा किया जाएगा आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी यूपी निकाय चुनाव के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव देख रही है और इसी लिए बीजेपी निकाय चुनाव में किसी प्रकार कि कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती दावा किया जा रहा है कि निकाय चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों को दमदार तरीके से जीतेगी बाहर हाल 13 मई को आने वाले परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि यूपी में भाजपा कितना कमल खिलाएगी।




