Breaking उत्तर प्रदेश हरदोई

पुलिसकर्मियों की अभद्रता से आहत सिपाही ने भेजा त्यागपत्र, हुआ वायरल।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई. यूपी के हरदोई में बहन की शादी के लिये छुट्टी लेकर घर गए एक आरक्षी ने अपने साथ अभद्रता से क्षुब्ध होकर एसपी को इस्तीफा भेज दिया। उसका त्यागपत्र सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है। वायरल त्यागपत्र में आरक्षी ने घटनाकांड का जिक्र करते हुए आपबीती बतायी है और पुलिस अधीक्षक से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है। हालांकि पत्र वायरल होने के बाद एसपी ने इसका संज्ञान लिया है।

बताया जा रहा है कि बहराइच के विश्वेश्वगंज थाने में तैनात आरक्षी रामवीर पाल बहन की शादी के लिये छुट्टी लेकर अपने घर हरदोई गया था। वहां शादी के लिये कुछ खरीदारी के दौरान पिहानी चुंगी चेक पोस्ट पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

इससे आहत होकर आरक्षी ने कथित तौर पर पुलिस अधीक्षक को अपना त्यागपत्र भेज दिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उधर सिपाही के त्यागपत्र का बहराइच पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में कार्रवाई के लिये हरदोई पुलिस को फारवर्ड कर दिया।