Breaking उत्तर प्रदेश

Varanasi : विकास की सौगात देने के साथ मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के साथ पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2024 का आगाज करेंगे। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री शहर का निरीक्षण करने भी निकल सकते हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए बनारस सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री शुक्रवार की देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे, फिर सीधे हरहुआ चौराहने के पास वाजिदपुर जाकर जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह में भाजपाइयों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री 10720.58 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1389.66 करोड़ की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। सरकारी योजनाओं से संबंधित फीडबैक भी लेंगे। आयुष्मान भारत, पीएम आवास ग्रामीण और पीएम स्वनिधि योजना के तीन-तीन लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से मिशन-2024 का आगाज करेंगे। काशी, पूर्वांचल व यूपी के साथ ही देश की जनता को साधेंगे। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिए दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। लोकसभा की 80 सीटें हैं। काशी का संदेश हर क्षेत्र में जाता है। प्रधानमंत्री जो कुछ कहते हैं, उसका फायदा मिलता है। इसे ध्यान में रखकर ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज काशी से करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री गोरखपुर से सीधे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, फिर सड़क मार्ग से वाजिदपुर स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से शिवपुर, अर्दली बाजार, चौकाघाट होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां मेयर और पार्षदों के साथ ही भाजपा महानगर इकाई के 120 पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे।