विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 का प्रकोप अब गांवों में भी देखा जा रहा है।

गांव के निवासी भी अब संक्रमित हो रहे हैं सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन जारी किया शादी विवाह में भी सरकार द्वारा प्रदत्त सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन में शामिल होने के लिए 25 व्यक्तियों को ही कहा गया है लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए भी देखे जा रहे हैं
ताजा मामला जनपद गोंडा के थाना नवाबगंज का है जहां पर जनपद गोंडा पुलिस अधीक्षक को दूरभाष के जरिए दिनांक 22-05-2001 को सूचना मिली कि गोंडा जनपद के विकासखंड नवाबगंज के ग्राम मैनपुर में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया जा रहा है जहां पर लोगों द्वारा बिना मास्क लगाए बिना सामाजिक दूरी का पालन किए काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी कोल्हमपुर के ग्राम मैनपुर में जाकर देखा गया तो नवमी लाल के यहां बहू भोज का कार्यक्रम था कार्यक्रम में ही आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था वहां पर बिना मास्क के कुछ लोग कार्यक्रम में शामिल थे
मौके पर कुल छह व्यक्तियों का चालान करते हुए समन शुल्क ₹6000 वसूला गया तथा कार्यक्रम के आयोजक नवमी लाल गुप्ता पुत्र ननकऊ गुप्ता एवं सुनील कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता मैनपुरी थाना नवाबगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है थानाध्यक्ष नवाबगंज ने लोगों से अपील की है कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना आयोजन संपन्न करें जिससे किसी को कोई दिक्कत और परेशानी का सामना ना करना पड़े



