
सम्भल. में कुछ इस तरह के ही हालात हैं जहां लॉकडाउन के सही पालन के अभाव में लोग घर से निकल रहे है और झगड़े-हत्या हो रहे हैं।
ताजा मामला यूपी के जनपद सम्भल के कोतवाली गुन्नौर के गांव खिरकवारी का है, पुलिस के अनुसार इस गांव के दलवीर का अपने ही गांव के शख्स से सुबह खेत से निकलने को लेकर विवाद हुआ, रात को दाबत खाकर लौटते समय आरोपियों ने गोलियां चला कर उसे मार डाला, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है सभी आरोपी फरार हैं, सबसे बड़ा सवाल है कि जब कोरोना का लॉकडाउन है, तो लोग कैसे घरों से निकल रहे हैं, कल भी लॉकडाउन में मैच के दौरान थाना गुन्नौर के कादराबाद गांव से बड़ा झगड़ा सामने आया था।


