
आगरा. फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में जिला प्रशासन और सेना के सहयोग से कोरोना संक्रमितों के उपचार को 300 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल खोला जा रहा है ।
जिसे जल्द शुरू किया जाएगा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं ।
आगरा में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के कारण अस्पतालों में बेड न मिलने की समस्या को देखते हुए आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है। शहर के जूता निर्यातकों का संगठन एफमेक सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में जल्द ही अस्थायी अस्पताल का संचालन शुरू कर देगा। यह अस्पताल 300 बेड का होगा, जिसकी क्षमता बाद में बढ़ाकर 500 तक कर दी जाएगी। फिलहाल ट्रेड सेंटर में बेड तैयार कर लिए गए, जबकि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लाइन भी बिछा दी गई।
यहां 20 बेड की ट्रायज इमरजेंसी, पांच बेड का आईसीयू, 50 बेड का एचडीयू और 225 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर के अनुसार इस अस्थायी कोविड अस्पताल को सेना और आगरा प्रशासन की मदद से जल्द शुरू कर दिया जाएगा,प्रशासन एफमेक का सहयोग कर रहा है साथ ही आगरा के एक एसीएमओ को भी यहां की जिम्मेदारी दी गई है जो मरीजों की व्यवस्थाओं को देखेंगे,सबसे बड़ी बात यह है कि यंहा महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग कैम्पस मैं बेड की व्यवस्था की गई है ।



