
बाराबंकी. पुलिस ने जांच के बाद अस्पताल में काम करने वाले एक पुरुष और चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी को कोरोना पेशेंट के मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है
आरोपी मेयो अस्पताल के कर्मचारियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मरीज अपना मोबाइल फोन (Mobile Phone) चार्जिंग के लिए हमें देते थे, और अगर मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो जाती थी तो वो उसका मोबाइल अपने पास ही रख लेते थे
सन्दीप वर्मा, बाराबंकी – यू० पी०
बाराबंकी. कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) से हो रही मौतों के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन पर हाथ साफ करने वाले शातिरों का पर्दाफाश हुआ है.
मोबाइल चोरी कोई और नहीं बल्कि अस्पताल के कर्मचारी ही करते थे. दरअसल इलाज के दौरान मरीज अपने फोन की बैट्री चार्ज करने के लिए अस्पताल कर्मचारियों को दे देते थे. फोन चार्ज होने के बाद कर्मचारी उसे मरीजों को वापस दे देते थे. लेकिन इस दौरान यदि किसी मरीज की मौत हो जाती थी तो मोबाईले फोन को गायब कर देते थे।


