आज लखनऊ प्रेस क्लब में विकसित भारत संकल्प महासंघ द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु हम सभी 51 पार्टियों ने एक मंच पर आने का संकल्प लिया और देश के अंदर जो भी समान विचारधारा वाले दल हमसे विकसित भारत संकल्प महासंघ तालमेल या सहयोग की आकांक्षा रखते हैं उनसे बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। राय ने कहा कि हमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर, भगत सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का भारत बनाना है इसलिए हम तमाम समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और भारत को विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रयास करें।जो हमारे साथ 51 दल समान विचारधारा वाले है उसके अध्यक्ष सह संयोजक है। और जो देश के अन्य सामान विचारधारा वाले दल है उनसे भी कर सकते है गठबंधन इसी क्रम में डॉ. टी. आर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार अपराध मुक्त न्याय दल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की करप्शन क्राइम जीरो टॉलरेंस नीति बहुत अच्छी है और जोर दार सराहना किया,किरन कमलेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्षा हिन्दू समाज पार्टी ने कहा कि हमारे पति देश एवं समाज हित में कार्य करते हुए देशद्रोहियों द्वारा जिनकी निर्मम हत्या लखनऊ में कर दी गयी जिसका आपराधिक वाद उच्चन्यायालय इलाहाबाद में लंबित है हमको पूर्ण विश्वास है कि मुकदमे की पैरवी के दौरान साजिशन मेरी हत्या हो सकती है इसलिय सरकार से मांग है कि हमारे मुकदमे को उच्च न्यायालय लखनऊ में शीघ्र स्थानांतरण किया जाए क्योंकि हत्या का घटना स्थल लखनऊ हैजिसका क्षेत्राधिकार विधि संगत उच्च न्यायालय लखनऊ बनता है।
