Breaking उत्तर प्रदेश

Up Board Exam : यूपी बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा,STF करेगी जांच

यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों में आगरा, मैनपुरी, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बागपत शामिल हैं। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है। वही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम -एसपी से रिपोर्ट मांगी है मामले की जांच STF को सौंपी गयी है

इस संबंध में शिक्षा निदेशक एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद के विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है। आदेश में यह भी साफ बताया गया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी।