- कोविड 19 प्रोटोकॉल के कडे बदोबस्त के मध्य शुरू हुई मतगणना शुरू,
- मतगणना को लेकर जगह जगह पुलिस ने लगाये बैरियर,
- 421 ग्राम पंचायतो की चार चरणो में होगी मतगणना,
- 11572 प्रत्याशियों टे भाग्य का फैसला आ सकता देर रात तक,

कासगंज: कोरोना की दूसरी लहर के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो घंटे देरी से शुरू हो चुकी है।
प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमराओ की निगरानी में मतगणना शुरू की गई, ताकि निष्पक्ष ईमानदारी से नतीजे आ सके।आपको बता दें कि जिले की 421 ग्राम पंचायतो की काउंटिंग पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत शुरू की गई है।
प्रशासन ने विजय जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
साथ ही यह मतगणना सात केंद्रों पर चार चरणों में की जायेगी। आपको बता दें कि दो घंटा देरी से शुरू हुई मतगणना के चलते नतीजे देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है।




